फतेहाबाद जिले के टोहाना के हिसार रोड स्थित पक्का मोर्चा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन नैन ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर घासीराम नैन ने की। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार की गई। कृषि को खत्म करने की नीति लागू जोगिंद्र घासीराम ने बताया कि 13 अगस्त को देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों नेता मिलकर देश में कृषि को खत्म करने की नीतियां लागू कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन नीतियों से किसानों का दूध व्यापार पूरी तरह से प्रभावित होगा। साथ ही मुर्गी फॉर्म, हेचरी और डेयरी फॉर्म चलाने वालों को भी नुकसान होगा। किसानों की जमीन पूंजीपतियों को दी नैन ने बताया कि नूंह मेवात इलाके में सरकार ने किसानों के 9 गांवों से लगभग 1600 एकड़ जमीन जबरन अधिग्रहण कर पूंजीपतियों को दी है। इसके विरोध में 18 अगस्त को मेवात की अनाज मंडी में महापंचायत आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को नरवाना की जाट धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा की कन्वेंशन होगी। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी। चिप वाले मीटरों का होगा विरोध जोगिंद्र नैन ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के बयान का भी विरोध किया। मंत्री ने 15 अगस्त के बाद सरकारी कर्मचारियों के घरों में चिप वाले बिजली मीटर लगाने की बात कही है। नैन ने कहा कि इसका विरोध किया जाएगा। 20 सितंबर को दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर किसान नेता स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन की आठवीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। बैठक में ये रहे शामिल कार्यक्रम में देश भर से किसान नेता पहुंचेंगे। वहां किसानों की मांगों पर चर्चा होगी और एमएसपी को लेकर आगामी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में जिलाध्यक्ष लाभ सिंह, बलवंत समैन, रमेश, रामनिवास और मछिंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
टोहाना में भाकियू नैन की बैठक में अहम निर्णय:13 अगस्त को प्रदर्शन, पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति का फूकेंगे पुतला
5