फतेहाबाद जिले के टोहाना की इंदिरा कालोनी की पिंकी रानी ने चंडीगढ़ रोड स्थित पंजाब अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि सेंटर ने उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में गलत तरीके से एपेंडिक्स होने की बात लिखी। सीएम विंडो से शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। जल्द ऑपरेशन करवाने की दी थी सलाह जानकारी के अनुसार पिंकी ने बताया कि 14 जुलाई को उसने सेंटर से अल्ट्रासाउंड करवाया था। रिपोर्ट में एपेंडिक्स होने की बात कही गई। जब उन्होंने यह रिपोर्ट आरएमसी अस्पताल में दिखाई, तो डॉक्टरों ने जल्द से जल्द ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि एपेंडिक्स कभी भी फट सकती है। महिला ने किसी अन्य कारण से ऑपरेशन नहीं करवाया। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान वहीं 18 जुलाई को महिला डॉ. अभिषेक कक्कड़ से मिली। उन्होंने उसे सिहाग अल्ट्रासाउंड सेंटर भेजा। वहां की रिपोर्ट में कोई समस्या नहीं निकली। पिंकी का आरोप है कि पंजाब अल्ट्रासाउंड सेंटर की लापरवाही से उसे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान हुआ है। अगर वह दूसरी जांच नहीं करवाती, तो अनहोनी हो सकती थी। संचालक ने सरकार में पहचान की दी धमकी 19 जुलाई को जब महिला ने सेंटर संचालक से गलत रिपोर्ट के बारे में बात की, तो उन्होंने पैसे वापस करके मामला रफा-दफा करने की बात कही। जब महिला नहीं मानी, तो संचालक ने सरकार में अपनी जान-पहचान होने का दावा करते हुए धमकी दी। गठित कमेटी जांच में जुटी-डॉक्टर पीड़िता ने नागरिक अस्पताल के एसएमओ और मुख्यमंत्री विंडो में शिकायत दर्ज कराई है। उसकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो। सिविल अस्पताल के डॉ. कुणाल वर्मा ने बताया कि सीएम विंडो से शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है।
टोहाना में महिला ने पंजाब अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जड़े आरोप:अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में दिखाई एपेंडिक्स, 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित
2