फतेहाबाद जिले में टोहाना पुलिस ने लाखों रुपए के गहनों की चोरी के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को अनाज मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला के रामबस्ती निवासी सूरज की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक तीन लोग पकड़े जा चुके हैं। टोहाना थाना शहर प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को प्रीत विहार कॉलोनी निवासी संदीप कुमार के घर में चोरी हुई थी। परिवार के एक कार्यक्रम में बाहर जाने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर से 18,000 रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के गहने चोरी हुए थे। सीसीटीवी से मिला सुराग पीड़ित ने अपने मोबाइल से घर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें तीन अज्ञात व्यक्तियों को घर में घुसते और बाहर निकलते हुए देखा गया। 15 जुलाई को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पहले दो आरोपी पकड़े गए जांच अधिकारी एचसी मनदीप सिंह के अनुसार, पुलिस पहले ही दो आरोपियों – कर्मबीर उर्फ गोलू और विकास उर्फ आकाश को गिरफ्तार कर चुकी थी। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर तीसरे आरोपी सुरज को भी पकड़ लिया गया।
टोहाना में लाखों की चोरी का मामला:पुलिस ने CCTV की मदद से दबोचा फरार आरोपी; पटियाला का रहने वाला है
3