फतेहाबाद के टोहाना में एक शादी समारोह के दौरान चोरी की वारदात सामने आई है। भगवान परशुराम मंदिर समिति के प्रधान ललित शर्मा के घर से एक अज्ञात चोर मोबाइल चुराकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ललित शर्मा ने बताया कि घर में शादी का कार्यक्रम था। सभी लोग समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने मौका देखकर मोटोरोला कंपनी का फोन चुरा लिया। फोन की कीमत लगभग 12 हजार रुपए है। सीसीटीवी में दिखा चोर जब शर्मा को फोन की जरूरत पड़ी, तो वह उन्हें नहीं मिला। इसके बाद जब ललित द्वारा घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई थी। जिसमें चोर बेखौफ होकर घर में दाखिल हुआ जिसके बाद मोबाइल उठाकर तुरंत फरार हो गया। सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही पुलिस ललित शर्मा ने इस मामले में शहर थाने में पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ललित शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी को काबू करने की मांग की है ताकि उसका मोबाइल बरामद हो सके।
टोहाना में शादी वाले घर में चोरी:मकान में घुसा व्यक्ति, मोबाइल उठाकर भाग गया, सीसीटीवी में दिखा चोर
5