फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर पुलिस ने एक विवाह समारोह में हुई मोबाइल चोरी के मामले को कुछ घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी विनोद कुमार किला मोहल्ला का रहने वाला है। उस पर पहले से सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। चार्जिंग पर रखा फोन चुराया थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के अनुसार 31 मई को शहर की तांगे वाली गली में ब्राह्मण सभा के प्रधान ललित मोहन के घर शादी समारोह था। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर घर में घुसे आरोपी ने चार्जिंग पर रखा मोबाइल फोन चुरा लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी को पहचान लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार कर ली है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस विनोद कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा चोरी, घर में घुसकर चोरी करने का प्रयास और मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार एसपी फतेहाबाद के निर्देशानुसार गश्त की जा रही है, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।
टोहाना में शादी समारोह में मोबाइल चोरी करने वाला काबू:पहले से 7 आपराधिक मामले, भीड़ का फायदा उठाकर अंदर घुसा
10