फतेहाबाद में टोहाना के गांव पिरथला के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रदेश सरकार ने बारहवीं तक अपग्रेड कर दिया है। इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला का आभार जताया है। ग्रामीणों ने बराला निवास पर लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही स्कूल संबंधित अन्य मांगें भी बराला के समक्ष रखीं। बराला ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग की जा रही थी। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत थे। मंत्री कंवरपाल गुर्जर करे सामने रखी थी मांग उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से पिरथला, ठरवा, ठरवी, नागला, नांगली और पारता के बच्चों को लाभ मिलेगा। सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व में जब मंत्री कंवरपाल गुर्जर टोहाना आए थे, तब ग्रामीणों ने उनके सामने यह मांग रखी थी। इसके बाद इस फाइल पर कार्रवाई शुरू हुई। ग्रामीण पवन ने बताया कि इस राजकीय स्कूल में आसपास के 6-7 गांवों से बच्चे पढ़ने आते हैं। स्कूल के अपग्रेड न होने से वे लंबे समय से परेशान थे। हरियाणा सरकार ने स्कूल का अपग्रेड कर उनकी लंबी मांग पूरी की है। पवन ने कहा कि बराला ने गांव की इस मांग को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद सरकार ने स्कूल को अपग्रेड किया है।
टोहाना में सरकारी स्कूल किया बारहवीं तक अपग्रेड:सांसद बराला के आवास पर पहुंचे ग्रामीण, मिठाई खिलाकर जताया आभार
1