फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित राजकीय स्कूल में बच्चों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के सामने बारिश का पानी जमा होने से बच्चों और स्टाफ को परेशानी हो रही है। बुधवार की सुबह हुई बारिश के बाद स्कूल के सामने पानी भर गया। स्कूल टाइमिंग में बदलाव से भी स्टूडेंट परेशान हैं। रेलवे लाइन क्रॉस करने में भी खतरा बता दें कि पहले नर्सरी से 5वीं तक के बच्चे सुबह की शिफ्ट में पढ़ते थे। उस समय माता-पिता बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने आ जाते थे। अब समय बदलने से अभिभावक मजदूरी पर जाने के कारण बच्चों को लेने नहीं आ पाते। स्टूडेंट को रेलवे लाइन क्रॉस करने में भी खतरा रहता है। वे चाहते हैं कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। साथ ही स्कूल को फिर से मॉर्निंग शिफ्ट में शुरू किया जाए। लिखित में अधिकारियों काे किया सूचित स्कूल इंचार्ज सुभाष कुमार ने बताया कि अभिभावक कई बार स्कूल का समय बदलने की मांग कर चुके हैं। इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिखित में भी सूचित किया गया है। बारिश के पानी की समस्या से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी सत्यवान फोगाट ने बताया कि बारिश के पानी की समस्या को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार किया जाएगा। सड़क का लेवल नीचा होने से परेशानी जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो बरसाती चैंबर बनाए गए हैं, लेकिन उनका लेवल सड़क के लेवल से ऊंचा होने के चलते पानी स्कूल के सामने जमा हो जाता है। वहीं स्कूल के बच्चों का समय में बदलाव के बारे में कहा कि स्कूल में जगह कम होने चलते दो शिफ्ट में स्कूल लगा रहे है। उन्होंने कहा कि पहले प्राइमरी तक का स्कूल 1 जनवरी से 30 जून तक विद्यार्थियों का सुबह के समय लगाया जाता था, जबकि छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शाम की शिफ्ट में पढ़ाया जाता था।
टोहाना में स्कूल के सामने जलभराव, बच्चे परेशानी:मॉर्निंग शिफ्ट बहाल करने की मांग, बरसाती चैंबर का लेवल ऊंचा
4