फतेहाबाद के टोहाना शहर पुलिस ने लगातार चोरी की वारदातों में सक्रिय एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशों में चलाए जा रहे “अपराध मुक्त फतेहाबाद” अभियान के तहत थाना शहर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मंगल उर्फ राजेश, निवासी बाबा बुटा शाह बस्ती, टोहाना को उसके साथी मोनू उर्फ मोनी (निवासी उसी बस्ती) के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने वार्ड नं. 13, बीएसएनएल एक्सचेंज टोहाना के पास स्थित एक घर से लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी की थी। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर लगभग 8 लाख रुपए मूल्य के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मंगल उर्फ राजेश पर पहले से ही चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कुल 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी मंगल उर्फ राजेश के विरुद्ध दर्ज मामले…
टोहाना में 8 लाख के जेवर चुराने वाला गिरफ्तार:आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 8 मामले; साथी समेत भेजा जेल, जेवरात बरामद
5