फतेहाबाद जिले के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शनिवार को अपने निवास पर टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों से मुलाकात की। उन्होंने गांवों में चल रहे विकास कार्यों और भावी योजनाओं पर चर्चा की। बराला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियां गांवों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंचायतों के सहयोग से प्रत्येक गांव में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में समान रूप से हो रहा विकास कार्य सांसद ने बताया कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव सभी गांवों में समान रूप से विकास कार्य कर रही है। इससे समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक में पारिवारिक मुद्दे, पेंशन संबंधी समस्याएं और ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा हुई। बराला ने कहा कि जनसेवा उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है। कार्यक्रम में ये सभी लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में घोटडू के सरपंच गुलाब सिंह, दिघो के सरपंच हरसिमरन, ढाणी डुल्ट के सरपंच संदीप, चौबारा के सरपंच जोगिंदर सिंह, सांचला के सरपंच राजेंद्र, भोजराज के सरपंच राजेश और बोस्ती के सरपंच सुखविंदर सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
टोहाना विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों से मिले सांसद बराला:गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा, पेंशन संबंधी समस्याओं पर हुई चर्चा
3