स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीयों को बधाई देते हुए शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिका और भारत एक साथ मिलकर आधुनिक वैश्विक चुनौतियों का सामना करेंगे. उन्होंने कहा कि आगे के उज्जवल भविष्य के लिए निर्माण कार्य करेंगे. रुबियो ने यूएस और भारत के बीच सम्बन्धों को ऐतिहासिक, महत्वपूर्ण और दूरगामी बताया.
उन्होंने कहा कि दोनों देश एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक समान दृष्टिकोण रखते हैं. साथ ही रुबियो ने द्विपक्षीय साझेदारी के मजबूती की भी तारीफ की और कहा, ‘अमेरिका की ओर से मैं भारत के लोगों को 15 अग्सत को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच ऐतिहासिक संबंध महत्वपूर्ण और दूरगामी हैं.’
प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष में एक साथ सहयोग
रुबियो ने आगे कहा, ‘भारत और अमेरिका साथ मिलकर आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे और आने वाले भविष्य में बदलाव की ओर आगे बढ़ेंगे.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत एक शांतिपूर्ण, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए एक समान दृष्टिकोण रखते हैं, जिसमें उद्योगों तक फैली साझेदारी, नवाचार को बढ़ावा और उभरती प्रौद्योगिकियों और अंतरिक्ष में सहयोग शामिल है.
अमेरिका और भारत के बीच सम्बन्धों में कड़वाहट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान के बाद दोनों देशों के बीच सम्बन्ध तनावपूर्ण हो गए हैं. ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने का हवाला रूसी तेल की निरंतर खरीद को दिया था.
वहीं इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि ये फैसला अनुचित और अविवेकपूर्ण है और यूएस का ये फैसला किसी और मकसद से लिया गया है, जिसकी भारत कड़ी निंदा करता है. दोनों देशों के बीच सम्बन्धों में कड़वाहट पहलगाम हमले के बाद हुए सीजफायर फैसले को लेकर भी हुआ है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप ने ये फैसला भारत के ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई को देखते हुए लिया है.
ये भी पढ़ें:- ‘रानी लक्ष्मीबाई के लिए लड़े मेरे वंशज’, KBC के मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया परिवार का इतिहास
ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, बोले- ‘भविष्य में…’
2