कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दिए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई बार गले मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री के इस दोस्त ने एक और झटका दिया है.
ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद का हवाला देते हुए भारत पर टैरिफ और बढ़ाने की धमकी दी है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि शुल्क कब और कितना बढ़ाने की योजना है. अमेरिका ने पिछले दिनों भारत पर 25 फीसदी शुल्क और रूसी तेल खरीद पर जुर्माना लगाने की घोषणा की थी.
प्रधानमंत्री के दोस्त ने दिया एक और झटका- कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “हाउडी मोदी के लिए बहुत कुछ. नमस्ते ट्रंप के लिए बहुत कुछ. अब की बार ट्रंप सरकार के लिए बहुत कुछ. बीजेपी सांसद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत का तुरुप का इक्का बता रहे हैं.” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कई बार गले मिलने और हाथ मिलाने के बावजूद ‘माई फ्रेंड डोलांड’ ने एक और झटका दिया है.
जयराम रमेश ने सवाल किया, “ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हमारे विदेश मंत्री के लिए बहुप्रतीक्षित अग्रिम पंक्ति की सीट मिलने का क्या हुआ? प्रधानमंत्री के पहले व्हाइट हाउस पहुंचने का क्या हुआ?”
‘देश नीति राष्ट्रीय हित के बजाय छवि निर्माण पर केंद्रित’
उन्होंने कहा, “टैरिफ लगाए जा रहे हैं. बातचीत कहीं आगे नहीं बढ़ रही है, लेकिन पहलगाम हमले की भूमिका रचने वाले आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में दोपहर का भोज मिलता है. ऐसा तब होता है जब विदेश नीति राष्ट्रीय हित के बजाय छवि निर्माण के बारे में केंद्रित हो जाती है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (4 अगस्त 2025) को कहा कि वह भारत की ओर से अमेरिका को भुगतान किए जाने वाले आयात शुल्क को काफी हद तक बढ़ाएंगे. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट में कहा, “भारत रूस से भारी मात्रा में तेल सिर्फ खरीद ही नहीं रहा है, बल्कि उस तेल के बड़े हिस्से को खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा भी कमा रहा है.”
ट्रंप ने कहा, “भारत को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूस की युद्ध मशीन कितने लोगों की जान ले रही है. इसी वजह से मैं भारत से अमेरिका को दिए जाने वाले शुल्क को काफी बढ़ाने जा रहा हूं.”
यह भी पढ़ेंः पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के सामने आए फर्जी दस्तावेज, रक्षा मंत्रालय ने किया आगाह
ट्रंप ने भारत को दी टैरिफ बढ़ाने की नई धमकी, कांग्रेस बोली- प्रधानमंत्री के दोस्त ने दिया एक और झटका
1