त्योहारों का मौसम आते ही लुधियाना से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाली ट्रेनों की बुकिंग अचानक तेज हो गई है। इस बार हालात पिछले साल से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं। पिछले साल जहां प्रमुख ट्रेनों की सीटें ऑनलाइन उपलब्ध होने के बाद 30 से 45 मिनट तक बिक जाती थीं, वहीं इस बार महज 10–15 मिनट में ही बुकिंग पूरी हो रही है। आंकड़ों के अनुसार जैसे ही टिकट बुकिंग नेट पर खुलती है, स्लीपर क्लास की सीटें सिर्फ 7 से 12 मिनट में ही भर जा रही हैं। वहीं, थर्ड एसी की सीटें तो महज 30 मिनट में वेटिंग पर चली जाती हैं। सेकेंड एसी लगभग 48 मिनट और फर्स्ट एसी करीब 57 मिनट में वेटिंग पर पहुंच रही है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि दशहरा और दिवाली पर स्पेशल ट्रेनें चलने की संभावना है, लेकिन फिलहाल स्थिति यही है कि रेगुलर ट्रेनों में बुकिंग बेहद तेजी से भर रही है। देर करने पर केवल वेटिंग टिकट ही हाथ आएगा।
1