हरियाणा के नारनौल में रिंग्स-रेवाड़ी रेलमार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव जीआरपी को मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। जीआरपी नारनौल चौकी इंचार्ज कैलाशचंद्र ने बताया कि आज दोपहर बाद उन्हें सूचना मिली थी कि एक बुजुर्ग महिला का शव रेलवे स्टेशन अटेली मिर्जापुर बाछौद के रेलवे पोल नंबर 42 के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे। जहां पर जाकर देखा तो रेलवे पटरियों के पास करीब 70 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ था। उसकी नीले रंग की लुगड़ी वहां पर तारों में उलझी हुई थी। ट्रेन की चपेट में आने की संभावना महिला का शव पटरियों के पास ही पड़ा था, मगर उसके केवल मुंह व सर को ही चोट लगी हुई थी, अन्य कहीं कोई चोट के निशान नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि रेलवे लाइन क्रॉस करते समय महिला ट्रेन की चपेट में आ गई हो। इससे लगता है कि महिला आसपास गांव की ही रहने वाली हाे सकती है।
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत:नारनौल में अटेली के पास पटरियों पर मिला शव, शिनाख्त नहीं
1