Stone pelting on Rajdhani Express in MP: मध्य प्रदेश में शुक्रवार (20 जून) रात राजधानी एक्सप्रेस पर हुए पथराव की घटना से हड़कंप मच गया. यह घटना रानी कमलापति (पूर्व में हबीबगंज) और भोपाल स्टेशनों के बीच उस समय हुई, जब केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) गुजर रही थी.
सौभाग्य से इस हमले में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई और मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला?ये मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है. पीटीआई के मुताबिक, घटना के चश्मदीद एक यात्री ने बताया कि जैसे ही वह खाना खा रहा था, तभी अचानक खिड़की का शीशा टूटा और एक पत्थर सीधे उसकी खाने की प्लेट में आ गिरा. इससे साफ जाहिर है कि पत्थरबाजी बेहद नजदीक से और जानलेवा इरादे से की गई थी.
आरपीएफ भोपाल संभाग के कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि यात्री दीपक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. दीपक उस समय बी-4 कोच में सीट संख्या 41 पर सफर कर रहे थे.
मामले को लेकर शिकायत दर्ज, जांच जारी- प्रशांत यादवप्रशांत यादव के अनुसार, यह हमला रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ और 10:42 पर रेल मदद पोर्टल पर इसकी सूचना दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि “जांच जारी है और हम उम्मीद करते हैं कि एक-दो दिन में हम दोषियों को पकड़ लेंगे.” रेलवे सुरक्षा बल की टीम फिलहाल घटनास्थल और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही स्थानीय पुलिस से भी संपर्क कर संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
घटना के समय ट्रेन में मौजूद भाजपा महाराष्ट्र इकाई के नेता चंदन गोस्वामी ने भी अपनी आपबीती साझा की. वह बी-4 कोच में सीट संख्या 9 पर बैठे थे. उन्होंने कहा, “सौभाग्य से पत्थर खिड़की के शीशे के नीचे लगा और मैं बाल-बाल बच गया.” उन्होंने मांग की कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और रेलवे प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
ट्रेन में खाना खा रहे थे लोग, अचानक प्लेट में आ गिरा पत्थर! जानिए राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव का पूरा सच
5