4
लुधियाना|शहर के बाजारों में रक्षाबंधन की खुशियां छाई हैं। घुमार मंडी, मॉडल टाउन, बीआरएस नगर, जवाहर नगर, फील्ड गंज, दुगरी, शाहपुर रोड, गुरु अर्जुन देव नगर, हैबोवाल और अन्य जगहों पर राखी की दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहीं। खासकर कार्टून कैरेक्टर और म्यूजिक वाली राखियां बच्चों में लोकप्रिय रही। इस बार चांदी की राखी भी खूब पसंद की जा रही है। गिफ्ट की दुकानों में ड्राई फ्रूट और चॉकलेट से सजाए स्पेशल बॉक्स बिक रहे हैं। मिठाई की दुकानों में भी स्पेशल पैकिंग के साथ मिठाइयां खूब बिक रही हैं।