पॉपुलर इन्फ्लूएंसर और RJ महवश इन दिनों क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से नाम जुड़ने से चर्चा में हैं। आए दिन महवश को युजवेंद्र चहल के नाम पर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में उन्होंने चीटिंग पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर एक ट्रोलर ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि क्या दूसरों का पति चुराना भी चीटिंग होती है। इस पर महवश ने उन्हें मजेदार जवाब देते हुए फटकार लगाई है। RJ महवश ने उस ट्रोलर के कमेंट के जवाब में लिखा है, मैंने चुराया नहीं है, इसलिए मुझे पता नहीं है, लेकिन हां किसी का पति चुराना चीटिंग है। कुछ देर बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन से ट्रोलर का कमेंट और अपना जवाब दिखाते हुए लिखा है, इन लोगों ने ही तो देखा है मुझे चुराते। कुछ भी बातें बनाते हैं लोग बस व्यूज आने चाहिए। बताते चलें कि महवश और युजवेंद्र चहल के रिलेशनशिप की अफवाहें तब बढ़ गईं, जब दोनों को क्रिकेट स्टेडियम में साथ टीम इंडिया को चीयर करते देखा गया। इसके बाद भी दोनों को कई मौकों पर डिनर करते देखा गया है। कुछ समय पहले ही महवश और युजवेंद्र वेकेशन पर साथ गए हुए थे। 23 जुलाई को युजवेंद्र चहल के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी वो महवश को गले लगाते दिखे थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। कपिल के शो में युजवेंद्र ने दिया था रिलेशनशिप पर हिंट कुछ समय पहले ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और अभिषेक शर्मा के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे। इस दौरान कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक लड़कियों की तरह तैयार हुए और युजवेंद्र की जमकर खिंचाई की। जब उन्होंने लिपस्टिक के निशान वाली एक शर्ट दिखाते हुए पूछा कि ये किस लड़की की लिपस्टिक के निशान हैं, तो जवाब में युजवेंद्र ने कहा कि अब पूरा इंडिया जान चुका है। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा से शादी की थी। इसी साल कपल का तलाक हुआ है। इसके बाद से ही युजवेंद्र और महवश का नाम जुड़ रहा है।
ट्रोलर ने पूछा- क्या किसी का पति चुराना चीटिंग है:RJ महवश बोलीं- मैंने चुराया नहीं तो मुझे नहीं पता, इन लोगों ने ही तो चुराते देखा है
1