RJD Released Video: चुनावी वर्ष में पोस्टरों एवं सोशल मीडिया के जरिए एनडीए और महागठबंधन एक दूसरे की घेराबंदी कर रहे हैं. बीजेपी ने आरजेडी के 15 साल के शासनकाल पर तंज करते हुए एक विडियो जारी किया था. अब आरजेडी की तरफ से एक्स अकाउंट पर एक विडियो जारी किया गया है. निशाने पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार हैं.
पीएम मोदी और नीतीश पर साधा गया निशाना
वीडियो को नाम दिया गया है ‘ठग्गू के जुमले’. वीडियो में पीएम मोदी और नीतीश का कार्टून दिखाया गया है और बताने की कोशिश की गई है कि जुमलेबाजी कर यह लोग जनता को भरमाने की कोशिश कर रहे हैं. जनता बहकावे में नहीं आएगी. अब इसको लेकर सियासत शुरू हो गई है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि आरजेडी की तरफ से वीडियो जारी कर बिलकुल सही बात कही गई है. 20 साल से बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं. सिर्फ जुमलेबाजी की गई है. झूठे वादे किए गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पक्ष और विपक्ष के सभी दलों के लोग एक दूसरे को पछाड़ने के लिए बयान बाजी और एक्स पर पोस्ट करने के साथ-साथ नए-नए वीडियो जारी कर रहे हैं. पहले बीजेपी ने लालू एंड फैमिली पर 15 साल के पुराने शासनकाल का वीडियो जारी किया तो अब आरजेडी के द्वारा भी एनडीए सरकार के खिलाफ एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें नाम दिया गया है “ठग्गू के जुमले”. इस वीडियो में रेप म्यूजिक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कई नेताओं के कार्टून दिखाए गए हैं जिसमें बताया गया है किएनडीए नेता किस तरह जुमलेबाजी करके जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं.
पिछले 11 वर्षों से केंद्र में भी एनडीए की सरकार है. बिहार के लिए कोई काम नहीं किया गया. इन लोगों को अपने कामकाज का हिसाब देना चाहिए. पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए थे. उनको केंद्र और बिहार सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना चाहिए था, लेकिन सिर्फ जुमलेबाजी और झूठे वादे करके चले गए. झूठ बोलने वाले को ठग कहते हैं.
जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा?
आरजेडी के वीडियो पर जदयू ने हमला बोला है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी 420 के आरोपी हैं और हम लोगों को जुमलेबाज ठग बता रहे हैं. तेजस्वी संपत्ति लिखवाने के लिए अपना नाम बदलकर तरुण यादव कर लिए थे. शराब की कम्पनियों से चंदा लेते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में. इन लोगों से बड़ा ठग और कौन हो सकता है.
उन्होंने अपने मोबाइल में आरजेडी सांसद मीसा भारती का फेसबुक पेज खोल कर दिखाया और कहा कि देखिए. तेजस्वी को पुत्र हुआ है. मीसा भारती ने वीडियो डाला है और गाना बज रहा है बबुआ सीएम होईं हे. मतलब मीसा को अब तेजस्वी पर भरोसा नहीं है. उनके बेटा को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार बीजेपी के नए प्रदेश पदाधिकारी हुए नियुक्त, दिलीप जायसवाल ने जारी की लिस्ट, मिली बड़ी जिम्मेदारी