‘डकैत हो या डकैत का बाप, सरकार के सामने…’, CM मोहन यादव ने किसके लिए कही ये बात?

by Carbonmedia
()

Mohan Yadav News: इंदौर होकर बड़वानी के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का विमान बारिश के चलते उड़ नहीं पाया लिहाजा मुख्यमंत्री इंदौर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गेहूं और मूंग को समर्थन मूल्य पर खरीदने के साथ हर साल समर्थन मूल्य बढ़ाने की जानकारी दी. साथ ही इंदौर के भगौड़े पार्षद अनवर कादरी को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को फ्री हैंड देने की बात कही. कहा कि डकैत हो या डकैत का बाप प्रदेश सरकार के सामने किसी की दादागिरी नहीं चलेगी.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लव जिहाद के माध्यम में दस हजार के इनामी इंदौर के भगौड़े पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत को लेकर कहा कि हमने निर्देश दिए हैं कि जो भी कानून तोड़ता है उसे पकड़ने का काम किया जाए और अगर वह पकड़े में नहीं आता है तो वह हर कार्रवाई के लिए स्वतंत्र हैं. कादरी हो या कोई और प्रदेश सरकार इस तरह के कृत्य सहन नहीं करेगी.
कार्यक्रम में वर्चुअली हुए शामिलबता दें कि मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि बड़वानी में सिकल सेल के कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन मौसम की खराबी के कारण इंदौर से वर्चुअली शामिल हुआ. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा, सिकल सेल से ग्रसित अगर दो व्यक्तियों की शादी होती है, तो भविष्य की पीढ़ी भी इससे ग्रसित होती है, उसी की जागरूकता को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़वानी ऐसा जिला है जिसमें 2800 से ज्यादा मरीज हैं, जिनकी जांच कर बीमारी की पहचान की गई है. किसी और जिले की तुलना में बड़वानी सबसे ज्यादा चुनौती पूर्ण वाला जिला है. अटल बिहारी वाजपेयी का जनशताब्दी वर्ष चल रहा है और झांसी की रानी के बलिदान दिवस के अवसर पर घोषणा की है. इस वर्ष किसानों को लेकर कई काम सरकार के द्वारा किए जाएंगे, जिसमें प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से गांव के किसानों को पक्की सड़क दी जाएगी.
’24 घंटे आ रही बिजली’सीएम मोहन यादव ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगे बढ़ते हुए किसान सम्मान निधि से लेकर और किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने को लेकर काम किया जा रहा है. किसानों को उनकी फसलों का बेहतर दाम मिले और सीजनल खेती को लेकर भी आगामी दिनों में काम किया जाएगा. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment