जर्मनी की दिग्गज बेथलीट लॉरा डालमायर की 2 दिन पहले सोमवार को एक क्लाइंबिंग एक्सीडेंट में मौत हो गई। 31 साल की डबल ओलिंपिक चैंपियन डालमायर पाकिस्तान के काराकोरम पर्वत श्रेणी में स्थित लैला पीक पर चढ़ाई कर रही थीं, तभी उनके ऊपर चट्टानें गिर गईं। यह जानकारी लॉरा की मैनेजमेंट टीम ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए दी। डालमायर की मौत पर भारत के दिग्गज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी दुख जताया। उन्होंने बुधवार को X पर लिखा- ‘लॉरा डालमायर के दुखद निधन से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। वह एक सच्ची ओलिंपिक चैंपियन थीं। आप बायएथलॉन की राह दिखाने वाली प्रेरणादायक हस्ती। उनका साहस, विनम्रता और प्रकृति से जुड़ाव अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा रहा है। उनके परिवार, प्रियजनों और ओलिंपिक परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’ अभिनव बिंद्रा की पोस्ट जर्मन ओलिंपिक स्पोर्ट्स कॉन्फेडरेशन के अध्यक्ष थॉमस वाइकर्ट ने CNN से कहा- जर्मन खेल जगत लॉरा के जाने से दुखी है। हम इस असमय और अचानक हुई मौत से गहरे सदमे में हैं। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं और हम जहां भी संभव होगा, मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा- लॉरा बहुतों के लिए खेल और जीवन दोनों में प्रेरणा थीं। उनके लक्ष्य हमेशा स्पष्ट थे और उन्होंने अपने सपनों को पूरे जुनून से जिया। लॉरा की साथी पर्वतारोही मरीना ईवा ने जब मदद के लिए इमरजेंसी सिग्नल भेजा, तो सोमवार को ही बचाव अभियान शुरू हो गया था। 2018 विंटर ओलिंपिक में गोल्ड जीता था
लॉरा डालमायर ने 2018 विंटर ओलिंपिक में इतिहास रच दिया था। वे पहली महिला बायएथलीट बनीं थी, जिन्होंने एक ही विंटर ओलिंपिक में स्प्रिंट और पर्सूट दोनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। इससे एक साल पहले वे एक ही वर्ल्ड चैंपियनशिप में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली बाय-एथलीट बनी थीं। उन्होंने 2019 में महज 25 साल की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया था। क्या है बायथलॉन?
बायथलॉन एक शीतकालीन खेल है, जो विंटर ओलिंपिक गेम्स का हिस्सा है। यह खेल क्रॉस-कंट्री स्कीइंग और राइफल शूटिंग का मेल है। इस खेल में एथलीट बर्फीले रास्तों पर स्कीइंग करते हुए बीच-बीच में रुककर निशाना लगाते हैं। निशाना चूकने पर खिलाड़ियों पर पेनल्टी लगाई जाती है, इसलिए इस खेल में तेजी और सटीकता दोनों ही जरूरी होते हैं। ————————————————
डबल ओलिंपिक चैंपियन लॉरा डालमायर की क्लाइंबिंग एक्सीडेंट में मौत:पाकिस्तान की लैला पीक पर चढ़ाई कर रही थीं; शूटर अभिनव बिंद्रा ने शोक जताया
3