कॉमेडियन जॉनी लीवर ने आज की कॉमेडी ट्रेंड पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज की कॉमेडी में डबल मीनिंग जोक्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। अभिनेत्री कुणिका सदानंद के साथ बातचीत में जॉनी ने कहा कि आज के कई कलाकार और कॉमेडियन्स सिर्फ हॉलीवुड को फॉलो कर रहे हैं। जॉनी ने बताया कि अब ज्यादातर कलाकार केवल अंग्रेजी फिल्में देखते हैं और वही कंटेंट कॉपी करने की कोशिश करते हैं। जॉनी लीवर ने स्टैंड-अप कॉमेडी पर भी कमेंट करते हुए कहा, अभी जो स्टैंड-अप आ गया है, वो टोटल डबल मीनिंग का हो गया है, लेकिन हमारे यहां जो हम लोग ने जो सीखा है, समझा है, हम लोग वो हमारा स्कूल नहीं है। हम डबल मीनिंग बात करें तो इनकी औकात भी सामने खड़े रहने की नहीं है। जॉनी लीवर ने कहा कि साफ, अच्छी बातों से लोगों को हंसाना ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि टाइम लगता है, लेकिन अगर किसी में टैलेंट है, तो वो यही करके दिखाए। जॉनी लीवर ने कहा कि मैं अपने हिसाब से काम करता हूं। मेरी ऑडियंस फैमिली है। वो एंजॉय करती है। मेरी बेटी भी शो करती है, लेकिन उसमें भी एक भी डबल मीनिंग नहीं होता।
डबल मीनिंग जोक्स पर जॉनी लीवर भड़के:बोले- हम ऐसा करें तो इनकी औकात भी सामने खड़े रहने की नहीं है
1