सिरसा में रविवार दोपहर डबवाली उपमंडल के कई गांवों में अचानक मौसम ने करवट ली। रिसालिया खेड़ा, रामगढ़, रत्ता खेड़ा समेत आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। इससे क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। किसानों ने इस बारिश को फसलों के लिए वरदान बताया है। उनका कहना है कि लंबे समय से खेतों में नमी की कमी थी। यह कमी अब पूरी हो जाएगी। बारिश के बाद खेतों में फसलें ताजगी से लहलहा उठीं। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में इस बार मानसून सामान्य से बेहतर रहा है। बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। विभाग ने कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं की संभावना जताई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक आई इस बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी। इससे दोपहर के समय भी ठंडी हवाओं का एहसास हुआ। किसानों को उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों की बारिश से खरीफ की फसलों की पैदावार में इजाफा होगा।
डबवाली के कई गांवों में तेज बारिश:किसान बोले-खेतों में पानी की कमी थी, फसलों की पैदावार में इजाफा होगा
1