सिरसा जिले के डबवाली में एक युवक पर हथौड़ों से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मगर अभी घायल को होश नहीं आया है। युवक को काफी गहरी चोटें लगी है, जिस कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह झगड़ा लव मैरिज से जुड़ा है। इसी रंजिशन युवक पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने लड़की पक्ष से भाई धीरज सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि घायल युवक के साले ने उसी के पड़ोस की एक लड़की के साथ लव मैरिज की हुई है। इसके चलते उसका पड़ोस में लड़की के परिजनों से कहासुनी हो गई और आपस में रंजिश हो गई। इस कारण घायल युवक संदीप ने अपना घर आना भी छोड़ दिया था और दूसरी जगह किराए के मकान में रहने लगा। यह घटना डबवाली के धालीवाल नगर की है और रात 9:15 बजे की है। वह हिसारिया बॉडी मेर्क्स दुकान से घर आया था। मगर बुधवार रात को संदीप अपने घर आया हुआ था। इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई और उसे देखते ही उस पर हथौड़ा व रॉड से हमला कर दिया। आरोप लगाया कि संदीप ने लड़की को भगाने में मदद की है। इस दौरान संदीप उर्फ दीपू को सिर व शरीर पर काफी चोटें लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संदीप को डबवाली अस्पताल से रेफर करने के बाद बठिंडा एआइआइएमएस में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने अस्पताल जाकर पीड़ित का बयान दर्ज किया। यह पुरानी रंजिश का नतीजा घायल के भाई सुखपाल सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा है। संदीप के साले ने कुछ दिन पहले डबवाली की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। इसी बात से नाराज लड़की के परिजनों ने संदीप पर हमला किया। सुखपाल के मुताबिक, संदीप का साला पंजाब के पास के एक गांव में रहता है। इस शादी को लेकर पहले भी मामला पुलिस तक पहुंचा था, लेकिन कार्रवाई न होने से मामला शांत हो गया था। तब से युवती के परिजन संदीप की रेकी कर रहे थे। रंजिशन किया हमला, अभी घायल को होश नहीं आया : आईओ शहर थाना डबवाली से आईओ एएसआई पप्पू राम ने बताया कि घायल संदीप के भाई जसपाल के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। घायल के साले ने पड़ोस की लड़की के साथ लव मैरिज कर ली थी। इसी रंजिश में संदीप पर हमला कर दिया।
डबवाली के युवक पर हमला मामले में केस दर्ज:लड़की पक्ष के भाई सहित तीन शामिल, लव मैरिज से रंजिशन, हालत गंभीर
3