हरियाणा के सिरसा जिले की डबवाली सब्जी मंडी में एक अवैध खोखे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे कुछ लोग लड़कियों के स्कूल के पीछे और बीज की दुकान के बीच खाली जगह पर एक खोखा रख गए। स्थानीय दुकानदारों ने मामले को नगर परिषद के चेयरमैन, एसडीओ और ईओ के संज्ञान में लाया, लेकिन अधिकारियों ने खोखे के बारे में जानकारी से इनकार कर दिया। नगर परिषद ने नहीं की कार्रवाई वहीं चार दिन बीत जाने के बाद भी न तो खोखे के मालिक का पता चल पाया है और न ही यह पता चला है कि इसे किसने रखवाया। पार्षद सुमित अनेजा ने कहा कि नगर परिषद रेहड़ी-पटरी वालों पर कार्रवाई करती है, उनका सामान भी जब्त कर लेती है, लेकिन इस अवैध खोखे पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की अनुमति के बिना खोखा लगाना अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। छोटे व्यापारियों का सामान जब्त दुकानदारों का कहना है कि जहां एक तरफ छोटे व्यापारियों के सामान को जब्त किया जाता है, वहीं इस अवैध खोखे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नगर परिषद द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे यह प्रतीत होता है कि खोखे को रखवाने में नगर परिषद की मिलीभगत है। दुकानदारों ने जताया आक्रोश अगर नगर परिषद अतिक्रमण स्थल पर खोखे लगवाने में कटिबद्ध है, तो दुकानदार रेडी व फड़ी लगाने वालों के ऊपर करवाई क्यों की जाती है। दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि नगर परिषद बिना किसी देरी के अवैध रूप से रखे गए खोखे को उठवाए। वरना दुकानदार आगामी रणनीति अख्तियार करने के लिए विवश होंगे। नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा ने कहा कि अवैध रूप से रखे गए खोखे की जानकारी उन्हें मिली है। शीघ्र ही जानकारी जुटाकर इसे हटवा दिया जाएगा।
डबवाली मंडी में अवैध खोखे को लेकर विवाद:चार दिन से नहीं लगा मालिक का पता, दुकानदारों में रोष
7