सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र के कालांवाली एरिया में बिजली निगम की लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के कारण एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह (42) गांव डबवाली के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवाया। लाइन ठीक करते समय लगा करंट जानकारी के अनुसार गुरविंदर सिंह गांव खोखर और असीर के बीच बिजली की लाइन ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक बिजली के तारों से करंट लग गया। घटना के बाद कालांवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम के लिए उसे सिरसा के सामान्य अस्पताल में भेजा गया है। अस्पताल ले जाते समय बीच में तोड़ा दम गुरविंदर सिंह बिजली निगम में लाइनमैन के तौर पर कार्यरत था। उसकी गांव पिपली के शिकायत केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव हस्सू में ड्यूटी लगी थी। वह रविवार को किसी उपभोक्ता की शिकायत पर काम करने गया था। घटना के बाद ग्रामीणों ने गुरविंदर को कालांवाली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिरसा रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दो छोटे बच्चों का था पिता अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गुरविंदर ने काम करते समय बिजली बंद नहीं करवाई थी या फिर बिजली बंद करवाने के बावजूद भी बिजली निगम के कर्मचारियों ने बिजली बंद नहीं की थी या बिजली बंद करके दोबारा से चालू कर दी थी। मृतक गुरविंदर सिंह के दो छोटे बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
डबवाली में करंट लगने से लाइनमैन की मौत:लाइन ठीक करते समय हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
1