सिरसा जिले के डबवाली में स्थित रेलवे क्वार्टर में सोमवार रात एक 24 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रेलवे ट्रैक मेंटेनर जुगनू की बेटी शिवानी के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई है। शव इन्वर्टर के पास पड़ा था और पास में युवती का भाई भी बेसुध हालत में मिला। जानकारी अनुसार, शिवानी के माता-पिता रात सवा आठ बजे सब्जी खरीदने बाजार गए हुए थे। वापस लौटने पर उन्होंने अपनी बेटी को इन्वर्टर के पास बेहोश पड़ा पाया। परिजनों के शोर मचाने पर पिछले कमरे में मौजूद शिवानी का भाई सागर भी बाहर आया, जो इस दृश्य को देखकर सदमे में बेहोश हो गया। परिवार ने तुरंत दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। युवती की आकस्मिक मौत की खबर सुनते ही रेलवे कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
डबवाली में करंट से 24 वर्षीय युवती की मौत:रेलवे क्वार्टर में इन्वर्टर के पास बेसुध पड़ी मिली; भाई भी हुआ बेहोश
9