डबवाली नगर परिषद कार्यालय में मंगलवार को मनोनीत तीनों पार्षदों विकास शर्मा, सुनील जिंदल और कृष्ण कामरा को शपथ दिलाई गई। नगर परिषद अध्यक्ष टेकचंद छाबड़ा ने तीनों पार्षदों को विधिवत शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद तीनों पार्षदों ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक अभिनंदन एवं जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में मनोनीत पार्षद खुली जीप में सवार होकर शहर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरे। शोभायात्रा वैध रामदयाल चौक से शुरू हुई। फिर गांधी चौक, गोल बाजार और सब्जी मंडी से होते हुए शहीद चौक तक पहुंची। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने तीनों पार्षदों का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। लोगों ने जयघोष के साथ नए पार्षदों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में ये नेता हुए शामिल कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश जग्गा और उपप्रधान अमनदीप बांसल भी मौजूद थे। विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं अनेक गणमान्य लोगों ने भी समारोह में हिस्सा लिया।
डबवाली में तीन मनोनीत पार्षदों ने ली शपथ:भाजपा ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा, पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
1
previous post