डबवाली में नशा मुक्त समाज के लिए यूथ मैराथन:24 को तीन श्रेणियों में दौड़, CM सैनी करेंगे शुभारंभ, 6 लाख का इनाम

by Carbonmedia
()

सिरसा जिले के डबवाली में नशा-मुक्त समाज का संदेश देने के लिए 24 अगस्त को यूथ मैराथन 2025 का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए एसडीएम अर्पित संगल ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। आपसी समन्वय से होगी बेहतर व्यवस्था बैठक में एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि मैराथन के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी आपसी तालमेल से काम करें, ताकि प्रतिभागियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि रूट पर पेयजल, रिफ्रेशमेंट और मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त यूथ मैराथन में शामिल होने के लिए पंजीकरण निशुल्क है। प्रतिभागी वेबसाइट rundabwali.com/register पर जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर, आयु वर्ग और पता भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। दौड़ की तीन श्रेणियां – 5 किमी, 10 किमी और 21.1 किमी (हाफ मैराथन)। – आयु वर्ग: अंडर 18, 18-45 वर्ष, 45-60 वर्ष, 60 वर्ष से अधिक। – प्रत्येक श्रेणी में पुरुष और महिला के लिए अलग पुरस्कार। छह लाख से अधिक के नकद इनाम एसडीएम ने बताया कि विभिन्न आयु वर्ग और श्रेणियों में प्रतिभागियों को कुल छह लाख रुपए से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी प्रदान की जाएगी। एसडीएम अर्पित संगल ने कहा कि यह यूथ मैराथन नशे के खिलाफ एकजुटता का संदेश देगी, इसलिए अधिक से अधिक नागरिक इसमें भाग लें और समाज में सकारात्मक बदलाव का हिस्सा बनें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment