सिरसा जिले के डबवाली के वार्ड नंबर 6 में एक पति ने अपनी पत्नी पर शक के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में बीच-बचाव करने आई 18 वर्षीय बेटी भी घायल हो गई। घटना रविवार सुबह की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पिता को मां पर शक था जानकारी के अनुसार पति ने 40 वर्षीय प्रीत कौर और उनकी बेटी रजनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। रजनी के अनुसार उसके पिता को मां पर शक था। विवाद तब शुरू हुआ, जब प्रीत कौर ने किसी काम के लिए राजस्थान के एक व्यक्ति से वॉट्सऐप पर बात की। यह बात पति को नागवार गुजरी और वे उस व्यक्ति को भला-बुरा कहने लगे। व्यक्ति ने रजनी के पिता को ब्लॉक किया जब उस व्यक्ति ने उन्हें गलत बोलने से मना किया और पुलिस में शिकायत की बात कही, तो पति नहीं माने। आखिरकार उस व्यक्ति ने रजनी के पिता को ब्लॉक कर दिया। जब प्रीत कौर और रजनी को यह बात पता चली, तो दोनों ने पति को समझाने की कोशिश की और राजस्थान के व्यक्ति से भी बात करवाई, लेकिन इसी बीच पति गुस्से में आ गए और पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। डॉक्टरों ने बठिंडा एम्स रेफर किया मां को बचाने के लिए रजनी बीच में आ गई, जिससे कुल्हाड़ी दोनों को लग गई। गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को पहले डबवाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सिरसा और फिर बठिंडा एम्स रेफर किया गया। रजनी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने संदिग्ध पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
डबवाली में पति का पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला:बचाव में बेटी भी घायल, वॉट्सऐप पर व्यक्ति से कर रही थी बात
2