सिरसा जिले के डबवाली खंड के गांव गिदड़खेड़ा में एक्सीडेंट में 20 साल के युवक की मौत हो गई। हदासा मोटरसाइकिल के बिजली के पोल से टकराने से हुआ। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, खुशी ने अपनी नई मोटरसाइकिल सिर्फ एक दिन पहले ही खरीदी थी। मंगलवार सुबह वह अपनी नई बाइक से गांव में ही जा रहा था। वह काफी उत्साहित था। इसी दौरान अचानक उसकी मोटरसाइकिल गांव में एक बिजली के पोल से टकरा गई। सिर में आई गंभीर चोट हादसे में खुशी के सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों और ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में तुरंत डबवाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बठिंडा एम्स रेफर कर दिया। अभी अविवाहित था एम्स में इलाज के दौरान खुशी ने दम तोड़ दिया। खुशी के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को डबवाली के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। खुशी जॉन सिंह का पुत्र था और गिदड़खेड़ा की ढाब कॉलोनी में रहता था। परिवार में उसके दो भाई हैं और वह अविवाहित था। चौटाला चौकी प्रभारी आनंद बेनीवाल ने बताया कि उन्हें हादसे में युवक की मौत की सूचना मिली है। परिजनों के बयानों के आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
डबवाली में बिजली के पोल से टकराई बाइक:युवक की मौत, एक दिन पहले ही खरीदी मोटरसाइकिल, गांव में काम से जा रहा था
2