हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली खंड के गांव रामपुरा बिश्नोईयां में 15 जून को होने वाले सरपंच पद के उपचुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उप पुलिस अधीक्षक कपिल अहलावत ने थाना सदर प्रभारी ब्रह्म प्रकाश और चौकी गोरी वाला प्रभारी जयवीर सिंह के साथ गांव में फ्लैगमार्च किया। लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील वहीं टीम ने मतदान केंद्रों, प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। स्थानीय पुलिस को निरंतर गश्त और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने पिछले दिनों गांव की जनसभा में लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर मतदाता को बिना किसी डर के मतदान का अवसर मिलेगा। भड़काऊ पोस्ट को लेकर पुलिस सतर्क सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ पोस्ट को लेकर पुलिस सतर्क है। ऐसी पोस्ट को शेयर करने से बचने की अपील की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई का चेतावनी दी गई है। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि डबवाली पुलिस उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।
डबवाली में सरपंच उपचुनाव से पहले कड़ी सुरक्षा:रामपुरा बिश्नोइयां में पुलिस का फ्लैगमार्च, मतदान केंद्रों का निरीक्षण
11