सिरसा जिले के सीआईए स्टाफ डबवाली ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 70 किलो 615 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। जब्त नशीले पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 19 लाख रुपए आंकी जा रही है। यह खेप राजस्थान से पंजाब सप्लाई की जानी थी। राजस्थान का रहने वाला आरोपी डबवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई प्रभारी उप-निरीक्षक राजपाल के नेतृत्व में की गई। आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र रत्तू राम हनुमान सागर जोधपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी को ट्रक RJ21 GD 4497 सहित काबू किया गया है। सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कपिल अहलावत ने बताया कि 14 जुलाई को सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ASI बलवान सिंह, ASI जसपाल सिंह, मुख्य सिपाही मंदरूप सिंह, सिपाही अजय कुमार, एसपीओ हरविन्द्र सिंह और गृह रक्षी जसविन्द्र सिंह शामिल थे, गश्त के दौरान भारत माला पुल के नीचे मौजूद थी। ASI बलवान को सूचना मिली कि ट्रक में नमक की बोरियों के नीचे भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिपाकर पंजाब ले जाया जा रहा है। ट्रक को अबूबशहर के पास नाकाबंदी कर रोका गया और तलाशी ली गई। ट्रक की बॉडी में तिरपाल के नीचे चार कट्टों में 70 किलो 615 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। मौके पर ही ड्राइवर ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब में थी सप्लाई की योजना प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ राजस्थान से खरीदा था और पंजाब में अधिक दामों में बेचने की योजना थी। नमक की बोरियां उसने संगरिया (राजस्थान) में ही उतार दी थी और डोडा पोस्त लेकर पंजाब जा रहा था। नेटवर्क की तलाश में जुटी टीम डबवाली पुलिस ने थाना सदर डबवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा नंबर 231 दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि पूछताछ के दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके और उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
डबवाली में 70 किलो डोडा पोस्त समेत तस्कर काबू:ट्रक में बोरियों के नीचे छिपा मिला, पंजाब में देनी थी सप्लाई
2