नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी में बीते मंगलवार (26 अगस्त, 2025) की रात डायन के आरोप एक महिला और उसके पति को पीटा गया. इस घटना में शख्स की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मामले में बुधवार (27 अगस्त, 2025) को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहन मांझी सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 10 महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं.
बार-बार डीजे बंद हो जा रहा था… इसी पर विवाद
घटनास्थल पर बुधवार को नवादा के एसपी अभिनव धीमान पहुंचे. पूरे मामले को उन्होंने समझा. उन्होंने बताया कि मोहन मांझी के घर छठी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान इनका डीजे बार-बार बंद हो जा रहा था. लोगों ने गया मांझी (उम्र करीब 55 साल) और समुद्री देवी पर यह आरोप लगाया कि इन्हीं दोनों के कारण बार-बार डीजे बंद हो जा रहा है. डायन का आरोप लगाकर दोनों को पीटा गया. इस घटना में गया मांझी की मौत हो गई. समुद्री देवी बुरी तरह से जख्मी हैं. उन्हें इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है.
एसपी ने कहा कि गया मांझी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे कांड में जिन लोगों की संलिप्तता होगी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. उधर मृतक की बहू ने बताया कि पांच साल से विवाद चल रहा था. रात में जेनरेटर बंद हो जा रहा था तो मेरी सास पर आरोप लगाया गया और घर से निकाल कर पिटाई के बाद मेरे ससुर की हत्या कर दी गई. सास की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें- पति की हत्या, पत्नी का सिर मुंडन कर चूना लगाया, बिहार में दिल दहलाने वाली घटना, क्या है वजह?
डायन के आरोप में नवादा में हुआ था खूनी खेल, अब 18 लोग किए गए गिरफ्तार, सामने आई पूरी बात
5