Bharti Singh Audition: कॉमेडियन भारती सिंह अब हर जगह छाई रहती हैं. वो किसी न किसी शो को होस्ट करती हुई नजर आ जाती हैं. भारती ने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उनकी कई सालों की मेहनत रंग लाई है. अमृतसर से निकलकर भारती ने मुंबई में अपनी जगह बनाई है. भारती सिंह ने एक बार खुलासा किया था कि वो कपिल शर्मा के कहने पर वो अमृतसर में एक फाइव स्टार होटल में ऑडिशन देने के लिए गई थीं.
भारती सिंह ने मनीष पॉल को दिए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के खास पलों के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि वो एक बार लाफ्टर शो का ऑडिशन देने के लिए अमृतसर में एक होटल में गई थीं. उन्हें डर सता रहा था कि डायरेक्टर उनका शोषण कर लेगा.
भारती सिंह को सताया था डर
भारती सिंह ने कहा था- मुझे आज भी याद है कपिल शर्मा भाई का एक बार फोन आया था. उन्होंने कहा था अमृतसर के ना एक फाइव स्टार होटल में ऑडिशन चल रहे हैं. अमृतसर जैसे छोटे शहर में और फाइव स्टार होटल में किसी रूम में ऑडिशन चलने का मतलब है, लोगों की सोच ऐसी है कि उनको लगता है कि डायरेक्टर छेड़ने के लिए बुला रहा है. आप मान नहीं सकते हैं 3-4 सहेलियां लेकर गई. मोबाइल था नहीं. उस समय Nokia का फोन आता था. वो मैं अपनी सहेली के नीच पकड़ा के गई अगर मैं 15 मिनट तक नीचे नहीं आई तो तू पुलिस लेकर ऊपर आ जाना, तो इससे पहले इज्जत लुट जाए तो ये भी नहीं देखा कि मैं मोटी हूं मोटी को कौन छेड़ेगा.
भारती ने आगे कहा- मैं गई मैंने नॉक किया और अंदर डायरेक्टर साहब निक्कर और गंजी में निकले. मैंने कहा ये साला तो पूरी तैयारी में है. मैंने सोचा ऐसे ही करते हैं छोटे शहर की लड़कियों को बुलाते हैं, झांसे देते हैं ये फिल्मों में सही बताते हैं. उन्होंने मुझसे पूछा क्या कर सकती हो. मैंने कहा- ये तो सीधा पूछा लिया. मैंने कहा सर मैं ना आधी पंजाबी आधी हिंदी में मुझे कॉमेडी आती है थिएटर किया है. उन्होंने कहा कुछ करके दिखाओ. तो ट्रायपॉर पर कैमरा लगा दिया और कहा जो कर सकती हो करो इसमें जितना खुलना है खुलो. मैंने उसमें जितने स्किट कर दिए. मुझे जितना आता था मैंने सब कर दिया. उन्होंने कहा- अपना नंबर छोड़ जाओ. हम आपको बताते हैं.'
ये भी पढ़ें: ’ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुमा कुरैशी ने भारतीय सेना और बीएसएफ जवानों को किया सैल्यूट, बोलीं- ‘हम भाग्यशाली हैं’