3
जालंधर| रोटरी क्लब जालंधर मिड टाउन की ओर से मासिक परमानेंट सेवा प्रोजेक्ट शुक्रवार को प्रधान सुनील शर्मा की अगुवाई में गुरु तेग बहादुर चेरिटेबल अस्पताल में पांच जरूरतमंद डायलिसिस करवाने वाले मरीजों के लिए सहायतार्थ राशि प्रदान की गई। यह राशि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान कंवलजीत सिंह टोनी को भेंट की गई। इस अवसर पर प्रधान शर्मा ने बताया कि सेवा के परमानेंट प्रोजे क्ट, क्लब की ओर से भविष्य में भी किए जाएंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह, क्लब के चार्टर प्रधान संजय सरीन, शिव अरोड़ा, संजय सेठी, मंजू शर्मा और अन्य मौजूद रहे।