उत्तर प्रदेश प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव पर एक मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि यह सपा, बसपा या बीजेपी का मामला नहीं है, बल्कि एक महिला के सम्मान का विषय है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “देश के किसी भी नागरिक को, चाहे वह किसी भी धर्म या विचारधारा से हो, किसी महिला के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का कोई अधिकार नहीं है. डिंपल यादव पर जो टिप्पणी की गई है, उसकी हम सभी लोग निंदा करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि आजकल कुछ लोग सेना के मुद्दों पर सवाल उठाकर देश की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जब भारत की सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्जे में ले लिया था, तब किसके आदेश पर सेना को पीछे हटना पड़ा? आज उन्हीं के वंशज सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी को पीएम मोदी से नहीं, बल्कि नेहरू जी की आत्मा से सवाल करना चाहिए.”
बीजेपी का नहीं, देश का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी- बृजभूषण शरण सिंह
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वे अब बीजेपी का नहीं, बल्कि देश का अपमान कर रहे हैं. “जब आप सेना, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं, तो दरअसल आप स्वयं की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा रहे होते हैं.”
देश के सम्मान और अस्मिता तक पर हमला कर रहे हैं
पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी विरोध की राजनीति में इतने नीचे गिर गए हैं कि अब वह देश के सम्मान और अस्मिता तक पर हमला करने लगे हैं. “जो देश का अन्न और जल ग्रहण करता है, वही उसके खिलाफ बोल रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”
डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी का बृजभूषण शरण सिंह ने किया विरोध, जानें क्या बोले BJP नेता
1