डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- पहले चलवाईं गोलियां और अब…

by Carbonmedia
()

UP Politics: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कांवड़ यात्रा और धार्मिक मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव के कांवड़ पथ निर्माण के हालिया ऐलान को मौर्य ने ‘नौटंकी’ करार दिया और सपा पर सत्ता में रहते हुए हिंदू भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. मौर्य ने कहा कि सपा का ‘फर्जी PDA’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फॉर्मूला अब जनता के बीच नहीं चलेगा और 2047 तक सपा-INDI गठबंधन के लिए सत्ता के दरवाजे बंद हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि  रामभक्तों पर गोलियां, शिवभक्तों पर लाठियां, कांवड़ियों को भजन तक नहीं करने दिया, नवरात्र और दीपावली में अंधेरा किया, मेडिकल कॉलेज से बाबा साहब अंबेडकर जी का नाम हटाया, कब्रिस्तानों की बाउंड्री बनवाई, लेकिन हिंदुओं के अंत्येष्टि स्थल नहीं बनाए.
केशव मौर्य ने अखिलेश के कांवड़ पथ निर्माण के ऐलान को ढोंग बताते हुए कहा कि अब कहते हैं, कांवड़ियों के लिए पथ बनाएंगे. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का विरोध करते-करते अब मथुरा-वृंदावन धाम के निर्माण का भी विरोध कर रहे हैं. फर्जी PDA के स्वयंभू चेयरमैन श्री अखिलेश यादव जी, जब सत्ता थी तब तुष्टिकरण की चरम सीमा, अब धर्मनिष्ठा का दिखावा, आपकी नौटंकी अब नहीं चलेगी.
अखिलेश का कांवड़ पथ ऐलान
बता दें कि 7 जुलाई को अखिलेश यादव ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि अगर सपा सत्ता में आती है, तो कांवड़ियों के लिए विशेष पथ बनाए जाएंगे. इस बयान को सपा की ओर से हिंदू मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि, अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने धार्मिक आयोजनों, खासकर कुंभ और कांवड़ यात्रा, में लोगों की आस्था के साथ धोखा किया है.
केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
केशव मौर्य ने अखिलेश के इस बयान को पाखंड करार दिया. उन्होंने कहा कि सपा ने सत्ता में रहते हुए रामभक्तों और शिवभक्तों पर अत्याचार किए, कांवड़ियों को भजन-कीर्तन करने से रोका, और धार्मिक आयोजनों में बाधा डाली. मौर्य ने सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश अब सत्ता के वियोग में तड़प रहे हैं और जनता उनके झूठ को समझ चुकी है. उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment