उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी पार्टी शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि हम किसी भी प्रकार की मारपीट का समर्थन नहीं करेंगे. शिवसेना ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के हवाले से बताया कि विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा विधायक निवास स्थित कैंटीन कर्मचारियों के साथ कथित रूप से की गई मारपीट के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हों.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि संजय गायकवाड़ ने कैंटीन में परोसे गए भोजन को लेकर असंतोष व्यक्त किया, जिससे कथित तौर पर उनकी तबीयत बिगड़ी और उल्टी हुई. इसके बाद, उन्होंने अन्य विधायकों की सेहत को लेकर चिंता जताते हुए भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए.
किसी पर हमला करना अनुचित- डिप्टी CM शिंदे
हालांकि, डिप्टी सीएम शिंदे ने सख्त शब्दों में कहा, “किसी पर हमला करना सर्वथा अनुचित है. एक जनप्रतिनिधि होने के नाते गायकवाड़ को औपचारिक शिकायत दर्ज कर कानूनी मार्ग अपनाना चाहिए था. हिंसा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है. इस मामले में उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई है, और पार्टी इस तरह की कार्रवाई का समर्थन नहीं करती.”
आने वाले टाइम में अच्छा खाना मिलेगा- गायकवाड़
इस बीच विधायक संजय गायकवाड़ ने अपने ताजा बयान में कहा, “ये कार्रवाई करने की वजह से महाराष्ट्र से आने वाले हजारों लोग जहां खाना खाते हैं, उनको आने वाले टाइम में अच्छा खाना मिलेगा. किसी की तबीयत खराब नहीं होगी. इनकी जो दादागिरी थी वो बंद हो जाएगी.”
Mumbai, Maharashtra: Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad says, “Due to this action, thousands of people who eat here will get proper food in the coming days. No one will fall ill, and their bullying will come to an end… As for the displeasure expressed by the Chief Minister and Deputy… pic.twitter.com/0LgB7HXH2s
— IANS (@ians_india) July 9, 2025
CM और डिप्टी सीएम की नाराजगी पर क्या बोले गायकवाड़?
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की नाराजगी के सवाल पर विधायक ने कहा, “सीएम और डिप्टी सीएम साहब ने जो नाराजगी व्यक्त की है, मैं उनसे मिलकर उनकी नाराजगी दूर करूंगा.” क्या आपने जो किया है उसके लिए माफी मांगेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “मैं उनकी नाराजगी दूर करूंगा.”