डिप्टी CM एकनाथ शिंदे बोले, ‘2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा, बेकसूर पर नहीं होगी कार्रवाई’

by Carbonmedia
()

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के ऐतिहासिक पंढरपुर वारी में कथित अर्बन नक्सलियों की घुसपैठ का मामला गरमा गया है. शिवसेना की विधायक मनीषा कायंदे की ओर से ये मुद्दा उठाए जाने के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और पार्टी के मुख्य नेता एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मनीषा कायंदे ने अषाढ़ी वारी में अर्बन नक्सलियों के प्रवेश का मुद्दा उठाया, इसकी जांच की जाएगी.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, ”अषाढ़ी वारी पंढरपूर की यात्रा में लाखों की संख्या में वारकरी जाते हैं, अगर असामाजिक तत्व के लोग घुसे होंगे तो उसकी जांच की जाएगी.”
‘गढ़चिरौली का नक्सलवाद खत्म होने के कगार पर’
उन्होंने आगे कहा, ”जनसुरक्षा बिल विधेयक जो है वो स्लीपर सेल नक्सलवाद के खिलाफ है. गढ़चिरौली का नक्सलवाद लगभग खत्म होने के कगार पर है. जब मैं वहां पर गढ़चिरौली में मंत्री था तो मैंने रोजगार डेवलपमेंट की शुरुआत की. अब सीएम खुद पालकमंत्री हैं, उन्होंने खुद इसे गंभीरता से लिया है.”
नक्सलवाद को सपोर्ट करने वालों पर कार्रवाई होगी-शिंदे
एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 2026 तक नक्सलियों का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ”नक्सलवाद को जो सपोर्ट करते हैं, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. हम किसी को भी अर्बन नक्सल का नाम नहीं देते, जो उनको छिपकर सपोर्ट करते होंगे. कोर्ट में सपोर्ट करते हैं, आर्थिक व्यवस्था में सपोर्ट करते होंगे, उन्हीं पर कार्रवाई होगी. जो प्रूव होगा, उन्हीं पर कार्रवाई होगी, बेकसूर लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी.”
जो सही में गुनहगार होगा उन पर कार्रवाई होगी- शिंदे
उन्होंने आगे कहा, ”मकसद एक ही है. मोदी जी ने कहा है कि देश का आतंकवाद मिटाएंगे. उसी तरह अमित शाह ने देश से नक्सलवाद मिटाने की बात कही है. महाराष्ट्र में भी नक्सलवाद को खत्म करना ही चाहिए, हमने काम कर दिया है, वहां माइनिंग शुरू हुआ है, हेल्थ सिस्टम सुधर रहा है, डेवलपमेंट, हेल्थ को बढ़ावा दे रहे हैं. इसमें कुछ बुरा सोचने की ज़रूरत नहीं, जो सही में गुनहगार होगा उन पर कार्रवाई होगी.”

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment