भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को समाप्त हुए 10 दिन भी नहीं हुए हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा की ODI रिटायरमेंट की खबरों ने फिर तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय शृंखला (India Next ODI Series) के आयोजन में अभी 2 महीने बाकी हैं, लेकिन दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक शायद ही रोहित और विराट 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम में टिक पाएं.
दैनिक जागरण के अनुसार आगामी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज, विराट कोहली और रोहित शर्मा के करियर का अंत भी साबित हो सकती है. दरअसल रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली, 2027 वर्ल्ड कप तक अपना करियर जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट भी खेलना होगा. अगर ऐसा नियम लागू किया जाता है तो दोनों सीनियर क्रिकेटरों को इसी साल होने वाले 50-ओवर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेना होगा.
इसका कारण स्पष्ट है कि चयनकर्ता चाहते हैं कि खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट से जुड़े रहें. ठीक उसी तरह जैसे इंग्लैंड टूर से पहले प्लेयर्स का रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य कर दिया गया था. जारी हुई इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य होना विराट और रोहित को जल्दी संन्यास लेने के लिए मजबूर कर सकता है.
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद चयन समिति भी युवा टीम बनाने की रणनीति पर आगे बढ़ी है. टी20 में भी नए और युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं, जो 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोई सीरीज हारे नहीं हैं. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की यंग टीम ने इंग्लैंड जाकर टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाया है. अब अटकलें जोर पकड़ने लगी हैं कि चयनकर्ताओं का फोकस ODI में भी एक यंग टीम तैयार करने का हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
एक लड़के ने खरीदी नई सिम, फिर आने लगे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के कॉल; जानिए क्या है पूरा माजरा
डिमांड मानो या रिटायरमेंट ले लो…, विराट-रोहित की बढ़ी मुश्किलें! जल्द लेंगे ODI से संन्यास
1