भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब पेंशनर एसोसिएशन की सूबा कमेटी के आह्वान पर वेस्ट और ईस्ट सर्कल के इंजीनियर दफ्तरों के बाहर पेंशनर्स ने भारी संख्या में एकत्र होकर जोरदार रोष धरना दिया। वक्ताओं ने सरकार और मैनेजमेंट से मांग की कि पेंशनर्स की लटकी हुई डीए की किस्तें तुरंत जारी की जाएं, 2000 रुपये मासिक मेडिकल भत्ता दिया जाए, 2.59 का फैक्टर लागू किया जाए, पेंशनर्स की 200 रुपये की कटौती बंद की जाए और बिजली बिल में कर्मचारियों जैसी रियायत दी जाए। इसके साथ ही कैश लेस मेडिकल स्कीम को तुरंत लागू करने की मांग भी दोहराई गई। धरने के बाद पेंशनर्स ने पश्चिमी और पूर्वी सर्कल के निगरान इंजीनियरों को चेयरमैन के नाम मांग पत्र सौंपा और चेतावनी दी कि अगर मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। धरने में प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह, बलदेव राज जोशी, महिंदर सिंह, बलवीर सिंह मल्ली, जतिंदर सिंह, देवराज और धनवंत सिंह भट्ठल समेत अन्य साथी मौजूद रहे। मांगो को लेकर पेंशनर्स धरना देते हुए ।
डीए की किस्त समेत कई मांगे लागू करने की अपील
2