जालंधर| निगम वाहनों को सोमवार सुबह पेट्रोल पंप से देरी से डीजल मिला। इस वजह से डंप साइट से कचरे की लिफ्टिंग का काम प्रभावित रहा। पंप के सॉफ्टेवयर में तकनीकी कमी होने से वाहनों को डीजल नहीं मिला। सोमवार दोपहर एक बजे जब यह ठीक हुआ तो वाहनों में डीजल भरवाया गया। मामले संबंधी जॉइंट कमिश्नर डॉ. मनदीप कौर ने कहा कि कंपनी के सॉफ्टवेयर में तकनीकी दिक्कत आने से डीजल देरी से मिला। वरियाणा में डंप के रास्ते में मलबा गिराया जाएगा। निगम कमिश्नर गौतम जैन सोमवार को वरियाणा डंप पहुंचे। यहां बारिश होने से सड़क पर कीचड़ था। कमिश्नर ने डंप के रास्ते में मलबा गिराने के आदेश दिए। मौके पर अधिकारियों से बायोमाइनिंग की स्थिति का भी पता किया। अधिकारियों ने बताया कि वरियाणा डंप पर 60 हजार डंप कचरे की प्रोसेसिंग का काम हो चुका है। वरियाणा डंप पर पहुंचे कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी। मछली मार्केट डंप पर फैली गंदगी।
डीजल न मिलने से थमे निगम वाहन, दोपहर बाद शुरू हुई कचरे की लिफ्टिंग
1