डीयू में दाखिले की रफ्तार तेज, दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी; अब तक 87 हजार से ज्यादा सीटें आवंटित

by Carbonmedia
()

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर की ओर बढ़ रही है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विश्वविद्यालय ने अपनी दूसरी सीट आवंटन सूची (Second Seat Allotment List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है, जो पहले चरण में अपने मनपसंद कॉलेज और कोर्स नहीं पा सके थे.
24 हजार सीटों का हुआ आवंटन
इस चरण में डीयू ने तकरीबन 8,000 खाली सीटों के मुकाबले 24,843 सीटों का आवंटन किया है. डीयू की रणनीति यही है कि बाद के राउंड्स में कॉलेजों में कोई सीट खाली न रहे, इसलिए शुरुआती चरणों में ही ज्यादा छात्रों को सीट अलॉट की जा रही है. डीयू की एडमिशन डीन प्रोफेसर हनीत गांधी के मुताबिक, अब आने वाले राउंड्स में अतिरिक्त सीटों का आवंटन नहीं किया जाएगा.
अब तक 87 हजार से ज्यादा सीटें बंट चुकी हैं
अब तक कुल 87,335 सीटें आवंटित की जा चुकी हैं, जबकि डीयू के पास कुल 71,624 सीटें उपलब्ध हैं. यह आंकड़ा फ्रीज़, अपग्रेड और नए आवंटनों को मिलाकर है. खास बात यह है कि जिन छात्रों ने पहले राउंड में “अपग्रेड” का विकल्प चुना था, उनमें से 27,314 छात्रों को अब उनकी पसंद का कॉलेज या कोर्स मिल गया है. वहीं 17,922 छात्रों ने अपनी सीट को फ्रीज़ कर लिया है, यानी अब वे किसी और विकल्प की तलाश नहीं करेंगे.
क्या करना है छात्रों को आगे?
छात्र 30 जुलाई तक अपनी सीट स्वीकार कर सकते हैं.कॉलेज की ओर से एडमिशन की मंजूरी 31 जुलाई तक दी जा सकेगी.छात्र 1 अगस्त, शाम 4:59 बजे तक फीस जमा करके अपना दाखिला पक्का कर सकते हैं.1 अगस्त से ही पहले सेमेस्टर की क्लासेज भी शुरू हो जाएंगी.
अब आएगा मिड एंट्री का मौका और तीसरा राउंड
दूसरे राउंड की प्रक्रिया के बाद डीयू रिक्त सीटों की नई सूची जारी करेगा. इसके बाद छात्र अपनी कॉलेज/कोर्स प्राथमिकताओं को दोबारा व्यवस्थित कर सकेंगे. साथ ही, मिड एंट्री का विकल्प भी खुलेगा. जिन छात्रों ने अब तक किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, वे इस विकल्प का उपयोग कर एडमिशन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.
डीयू प्रशासन की सलाह है कि छात्र admission.uod.ac.in पोर्टल पर समय-समय पर लॉगइन करते रहें और किसी भी अपडेट को मिस न करें. अगले कुछ दिन छात्रों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि यही तय करेंगे कि वे अपनी मनपसंद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू कर पाएंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment