5
जालंधर| लायलपुर खालसा कॉलेज के डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (डीसीए) पहले सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित नतीजों में छात्रा तानिया मोदगिल ने 10 में से 8.50 एसजीपीए हासिल कर तीसरा स्थान पाया। नवजोत और राधिका बांगड़ ने 7.75 एसजीपीए लेकर संयुक्त रूप से छठा स्थान प्राप्त किया। प्रधान बलबीर कौर ने छात्राओं और उनके माता-पिता को बधाई दी। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. सुमन चोपड़ा, वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवदीप कौर, प्रो. संदीप बस्सी, प्रो. करनबीर सिंह क्लेर और प्रो. शैली मौजूद रहीं।