लुधियाना| श्री गोविंद गोधाम हंबड़ां रोड में 27 जुलाई को हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गोधाम सेवक सुंदर दास धमीजा, अशोक धवन, मनोहर वर्मा और सोनी वालिया ने बताया कि इस दिन राधा-कृष्ण का भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा। महिलाओं के लिए प्रसाद स्वरूप सुहाग सामग्री वितरित की जाएगी और मंदिर परिसर में फ्री मेंहदी लगाई जाएगी । कार्यक्रम में ठाकुर जी का गुणगान निकुंज कामरा और आरुषि गंभीर अपनी मधुर वाणी से करेंगे। हरियाली पर्व के लिए गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण देने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में डीसी हिमांशु जैन को भी निमंत्रण दिया गया। पर्व की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में बसंत कुमार, प्रवीण मुकीम, अशोक धवन, सुंदर दास धमीजा, सोनी वालिया, मनोहर वर्मा, दीपक जैन और सुभाष जिंदल ने विचार-विमर्श किया।
डीसी को निमंत्रण दिया, गोधाम में तीज की तैयारियां जोरों पर
1
previous post