1
अमृतसर| डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी के लिए पराली टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टीम में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ, सहकारी समितियों के सहायक, रजिस्ट्रार, एसएचओ, कृषि विकार अधिकारी, क्लस्टर अधिकारी व अन्य शामिल किए गए हैं। पराली संरक्षण बल का काम गांव स्तर पर पराली जलाने के मामलों की निगरानी व रोकथाम करना होगा। दैनिक रिपोर्ट एसडीएम को देंगे। सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे ब्लॉक स्तर पर पराली सुरक्षा बल के साथ आगजनी की घटनाओं पर रोक सुनिश्चित करेंगे।