जालंधर| गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित डी-मार्ट में बुधवार दोपहर को ग्राहक और स्टोर कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि थाना-6 की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। मामले की जानकारी देते हुए ग्राहक रवि कुमार ने बताया कि सामान खरीदने के बाद वे बिलिंग काउंटर की लाइन में लगे थे। कुछ सामान बाकी रह गया था, तो वह वापस स्टोर के अंदर जाकर ले आए। इस दौरान एक और ग्राहक वहां पर खड़ा था तो उससे बातचीत करने लगे कि उनकी टर्न है। इस बात को लेकर कर्मचारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों मे हाथापाई हो गई। मामले को बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से मामला शांत कराने की कोशिश की। पीड़ित रवि कुमार ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि उनकी सोने की चेन और ब्रेसलेट भी गुम हो गया है। हालांकि एसएचओ अजायब सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता रवि कुमार ने केवल चेन पहनी हुई थी। उनके पास ब्रेसलेट नहीं था। सीसीटीवी में चेक किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चेन ढूंढ निकाली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
डी-मार्ट में ग्राहक और कर्मचारी के बीच विवाद, हाथापाई के बाद माहौल गरमाया, शिकायत
2