चंडीगढ़ | जयपुर में आयोजित समारोह में डेटा एनालिटिक्स श्रेणी में पंजाब सरकार को टेक्नोलॉजी सभा एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है। यह पुरस्कार नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने और सुशासन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के प्रौद्योगिकी व डेटा विश्लेषण के उपयोग से संबंधित पहलों को दर्शाता है। यह अवॉर्ड पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डीके तिवारी ने प्राप्त किया। टेक्नोलॉजी सभा अग्रणी ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म है, जो देश के सरकारी क्षेत्र से जुड़े आईसीटी पेशेवरों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर सूचनाओं के आदान-प्रदान, तकनीकी नवाचारों और डिजिटल गवर्नेंस के भविष्य पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है। वहीं, पंजाब आप प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा, यह अवॉर्ड सरकार की दूरदर्शी लीडरशिप का प्रमाण है।
डेटा एनालिटिक्स में पंजाब को एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला
1