3
जालंधर| डेरा संतगढ़ कपूरथला रोड पर संत बाबा भगवान सिंह की अगुवाई में रविवार को गुरमत समागम करवाया गया। समागम के दौरान रागी सिंह और संत बाबा ज्वाला सिंह संगीत अकादमी के विद्यार्थियों द्वारा गुरबाणी के मनोहर कीर्तन और कथा वाचक ने गुरमत विचारों से अपनी हाजिरी लगवाई। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से “शिरोमणि रागी अवॉर्ड’ से सम्मानित सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी भाई गुरमीत सिंह शांत विशेष तौर पर शामिल हुए।