भास्कर न्यूज | जालंधर जालंधर आज मेडिकल हब है। लेकिन वर्ष 1947 से 1980 के बीच स्थितियां आज जैसी नहीं थीं। शहर में ऐेसे कई बड़े नाम हैं जिन्होंने मेडिकल सुविधाओं की नींव बांधी। इसी बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने वीरवार को अनूठा परिवार मिलन समारोह किया। इसमें ज्यादातर वह डाक्टर शामिल हुए जो अपनी जिंदगी के 65 से अधिक बरस जी चुके हैं। इनमें 93वां जन्मदिन मनाने वाले आंखों के डॉक्टर एनएस बवेजा भी थे। यहां न कोई भाषण हुआ, न पारंपरिक समारोहों जैसे सेशन। सबसे सीनियर डाक्टरों के इस समारोह में पुराने गीत गाए गए। पंजाबी टप्पे सुनाए गए। डॉ. सुषमा चावला ने डांस पर यादगारी प्रस्तृति दी। समारोह में आईएमए के प्रधान डॉ. एमएस भूटानी व सेक्रेटरी डॉ. पूजा कपूर ने सभी सीनियर्स डाक्टरों की जालंधर की मेडिकल सेवाओं में भूमिका को सेल्यूट किया। उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. नरेश बाठला, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. पूजा ने सावन के महीने की संगीत भरी शाम की रंगीन प्रस्तुत दी। मधुर स्वर लहरियो की धुनों में गीत गाए गए जिसपर उपस्थिति झूमने पर मजबूर हो गई। डॉ. पूजा कपूर ने बरसात के मौसम में पौधरोपण पर भी बात की व सभी को अपने संस्थानों के बाहर पौधे लगाने की अपील की। वयोवृद्ध डॉक्टरों में शामिल चेहरे, जिन्हें सम्मानित किया इस मौके पर डॉ. एनएस बवेजा, डॉ. विजय महाजन, डॉ. विजय वासुदेव, डॉ. रविपाल, डॉ. पीएस अनेजा, डॉ. एचएस ओबेरॉय, डॉ. विक्रम सूद, डॉ. पवन गुप्ता, डॉ. एसके शर्मा, डॉ. जेएस डांग, डॉ. सुरिंदर सिंह, डॉ. एमएस भूटानी, डॉ. पूजा कपूर, डॉ नरेश बाठला, डॉ. जेपी सिंह व डॉ. जशनीव कपूर उपस्थित थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के समारोह में शामिल हुए डॉक्टर्स। आंखों के डॉ. एनएस बवेजा 93 साल के हो गए। खास दिन पर सीनियर डॉक्टरों ने केक मंगवाकर कटवाया। इनमें डॉ. एमएस भुटानी, डॉ. सुषमा चावला, डॉ. पूजा सहित तमाम मैंबर्स शामिल रहे।
डॉक्टरों का 65+ क्लब, पुराने गीत गुनगुनाए, पंजाबी टप्पे सुनाए
1