पंजाब में शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार आया है. आज पंजाब में सुरक्षित और शानदार स्कूल हैं. बच्चे पढ़ रहे हैं. गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार पंजाब के हर बच्चे को अच्छी पढ़ाई के लिए मौके उपलब्ध करवा रही है. विभिन्न स्तर पर बच्चों की स्किल सुधारने का काम हो रहा है.
समर कोचिंग कैंपमान सरकार का लक्ष्य है कि स्कूली पढ़ाई के साथ डॉक्टर- इंजीनियर बनने का सपना संजोये विद्यार्थियों को विशेष दी जाए. ताकि उनके सपने साकार हो सकें. इस उद्देश्य के साथ मान सरकार ने समर कोचिंग कैंप की शुरुआत की है.
इसी क्रम में पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों को जेईई और एनईईटी (नीट) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने हेतु एसएएस नगर (मोहाली) में रेजिडेंशियल समर कोचिंग कैंप शुरू किया है.
600 बच्चों को मिलेगी निःशुल्क कोचिंगपंजाब में कई स्तर के टेस्ट के बाद समर कोचिंग कैंप के लिए 12वीं कक्षा के 600 विद्यार्थी चुने गए हैं. 23 दिनों के इस कैंप में जेईई की तैयारी करने वाले 500 विद्यार्थी और नीट की तैयारी करने वाले 100 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं.
दरअसल ‘स्कूल ऑफ एमीनेंस प्रोग्राम’ के तहत रेजिडेंशियल समर कोचिंग कैंप लगाया जा रहा है. इसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा संबंधी कोचिंग प्रदान करना है.
यूं हुई समर कोचिंग की शुरुआतपंजाब में समर कोचिंग की शुरुआत बेहद दिलचस्प है. दरअसल पिछले अकादमिक वर्ष के दौरान सरकारी स्कूलों के 265 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन्स) और 44 विद्यार्थियों द्वारा जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा पास की.
इस सफलता को देखते हुए मान सरकार ने फैसला लिया कि कोचिंग के अभाव में किसी बच्चे के सपने टूटेंगे नहीं. हर बच्चे के सपने साकार करने के लिए मान सरकार साथ है.
समर कोचिंग कैंप की खासियतरेजिडेंशियल समर कोचिंग कैंप में विशेषज्ञ शिक्षक उच्च-स्तरीय कोचिंग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे. समर कैंप के पाठ्यक्रम को इस तरह तैयार किया गया है कि बच्चे उसे आसानी से सीख सकें. इस कैंप में बच्चों को आरामदायक आवास, पौष्टिक भोजन मिलेगा. इसके साथ ही दिन-रात निगरानी यह सुनिश्चित करेगी कि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
पढ़ाई के अलावा कैंप में तनाव प्रबंधन, टीम बिल्डिंग और करियर काउंसिलिंग भी होगी. ताकि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास को प्रोत्साहित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
डॉक्टर-इंजीनियर बनने का सपना साकार कर रही मान सरकार
1